अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने दाखिल किया नामांकन....अधिवक्ता हित सर्वोपरि का लिया संकल्प
पत्रकार उत्तम साहू 10-08-25
धमतरी जिले के संघर्षशील व लोकप्रिय अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद निर्वाचन 2025 के लिए पूरे उत्साह और समर्थकों के जोश के बीच नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर पर शत्रुघ्न साहू ने "अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा, सुविधाओं का विस्तार एवं विधिक पेशे में सम्मान और एकता को मजबूत करने के अपने उद्देश्य को दोहराया तथा एक -एक मत को बदलाव की दिशा में मजबूत कदम बताते हुए अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने कहा कि "मैं अपने अधिवक्ता साथियों के अधिकार, सम्मान और सुविधा के लिए निरंतर संघर्ष करूंगा। हमारा लक्ष्य अधिवक्ता समुदाय को संगठित कर एक मजबूत और प्रभावी परिषद का निर्माण करना है।"
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव सौरभ मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू लंबे समय से अधिवक्ता समुदाय के हितों के लिये संघर्षरत रहे और जिला अधिवक्ता संघ सहित विभिन्न मंचों पर अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु उनकी सशक्त भूमिका रही है |
अधिवक्ता प्रफुल्ल नाथ जोगी ने कहा कि साहू जी की वर्षों की निष्ठा, सरल स्वभाव और सेवा भाव के कारण जिला एवं प्रदेश के अधिवक्ताओं में उनके प्रति गहरी विश्वास और अपनत्व की भावना है।
नामांकन दाखिल करने पर संघ के राज्यभर के अधिवक्ताओं के इस महत्वपूर्ण चुनाव में मतदान 30 सितम्बर 2025 को होगा।
नामांकन के समय जिला अधिवक्ता संघ धमतरी के सचिव सौरभ मिश्रा, प्रफुल्ल नाथ जोगी, अंतरा ठाकुर, संजीव साहू, ओम प्रकाश साहू, संजय जायसवाल, तनेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण, शुभचिंतक और समर्थक उपस्थित रहे, जिन्होंने उनका उत्साहवर्धन किया।

