1857 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद सीताराम कंवर चौक का होगा आधार स्तंभ एवं मूर्ति शिलान्यास.. मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
उत्तम साहू
कटघोरा/ 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के वीर क्रांतिकारी शहीद सीताराम कंवर जी के सम्मान में कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग ग्राम पंचायत रामपुर चौक (चकचकवा) में आधार स्तंभ निर्माण एवं मूर्ति स्थापना की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।
आज कंवर आदिवासी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर के नेतृत्व में समाज के सियान एवं युवा प्रभाग के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात कर इस विषय पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री जी ने कंवर समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए आगामी 9 अक्टूबर 2025 को, शहीद सीताराम कंवर जी की जयंती के अवसर पर, उनके करकमलों से मूर्ति स्थापना एवं आधार स्तंभ शिलान्यास करने की सहमति दी।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत रामपुर की विशेष ग्राम सभा दिनांक 23 जनवरी 2017 में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से उक्त चौक का नामकरण “शहीद सीताराम कंवर चौक” करने का प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण कार्य एवं कोरोना महामारी के कारण यह प्रस्ताव लंबे समय से प्रक्रियाधीन रहा और मूर्ति स्थापना का कार्य शुरू नहीं हो पाया।
अब मुख्यमंत्री जी की सहमति के बाद समाज में हर्ष का माहौल है। कंवर आदिवासी समाज ने इसे अपनी ऐतिहासिक पहचान और बलिदान को सम्मानित करने का अवसर बताया है। समाज के लोगों ने शिलान्यास कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने की तैयारी प्रारंभ कर दी है।


