पाली सीएचसी में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का हुआ शुभारंभ

0

पाली सीएचसी में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का हुआ शुभारंभ



उत्तम साहू 

कोरबा/पाली:- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में पूरा देश मना रहा है, इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में स्वस्थ नारी -सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई,आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम उपस्थित रहे उन्होंने आयोजन में उपस्थित नारी शक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि नारी जननी है और एक मकान को घर बनाने वाली है बच्चो में संस्कार डालकर उसे समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाने वाली है इस लिए माताओं को स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है तभी स्वस्थ नारी से सशक्त परिवार का निर्माण होगा,साथ ही इस अभियान की सराहना की, 


कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि नारी सदैव वंदनीय है, एक महिला का मूल्य अनंत है , उसका सम्मान करें, इसलिए नहीं कि वह एक महिला है, बल्कि इसलिए कि वह एक इंसान है,मजबूत महिलाएं प्रतिस्पर्धा नहीं करती वे एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं, हर मजबूत महिला के पीछे वह खुद होती है, ऐसे में उनके स्वास्थ्य की रेख बहुत जरूरी है। इस अभियान से निश्चित ही लाभ मिलेगा, ज्ञात हो कि इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ पोषण माहवारी स्वच्छता और मातृत्व से जुड़ी समस्याओं पर परामर्श देंगे। 


इस अवसर पर प्रमुख रूप से गोगपा राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम,विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम,टेकाम जी, पार्षद प्रतिनिधि दीपक शर्मा, पत्रकार शंकर दिवान,विख. चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल सराफ, डॉ सुखचैन कश्यप,डॉ जयंत भगत,आशा साहू,सुब्रत शर्मा सहित डॉक्टर नर्स स्टॉप उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !