मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

0

 


मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

 समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश



        उत्तम साहू धमतरी, 18 सितम्बर 2025

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के इसी माह प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा आज करेली बड़ी पहुँचे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार भी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने सबसे पहले हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने करेली मंडी परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंच व्यवस्था, वीआईपी तथा आमजन के बैठक स्थल, प्रवेश एवं निकासी द्वार, वाहन पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन कर आवश्यक सुधार हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत नक्शे का भी निरीक्षण कर समय रहते गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।


उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले जनसमूह को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय व्यवस्था और यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने नव-निर्मित महतारी सदन का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता, पीएचआई, एसडीओ लोक निर्माण, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत सहित स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट, पार्किंग स्थल और आपातकालीन मार्ग की समीक्षा कर सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों की जानकारी दी। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से निर्धारित समय पर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और तत्परता से तैयारियों में जुटा हुआ है।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !