बसीबार पंचायत में महिलाओं के नेतृत्व में नशा मुक्ति रैली, 200 से अधिक महिलाओं की भागीदारी
बसीबार। ग्राम पंचायत बसीबार में महिलाओं के तत्वाधान में नशा मुक्त पंचायत बनाने के संकल्प के साथ भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में 200 से अधिक महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी शामिल हुए।
रैली के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली कि वे समाज को नशामुक्त बनाने में सक्रिय योगदान देंगे और स्वयं व अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नशे की लत से दूर रखेंगे।
महिलाओं के नेतृत्व में निकली यह रैली न केवल सामाजिक जागरूकता का संदेश दे रही थी, बल्कि ग्राम पंचायत बसीबार को नशा मुक्त बनाने की ठोस पहल भी साबित होगी।
कार्यक्रम में सरपंच कंचन बाई कंवर, उपसरपंच देवेंद्र यादव, सुरभवन सिंह कंवर, संजय चौहान, सत्यनारायण राज, प्रभुराम कुमार, पवन कुमार, प्यारे लाल कंवर, ओंकार सिंह, जगन दास, परमेश्वर दास, अजय कंवर,
महिलाओं में सुनीता कंवर, गीता महंत, रोशनी कंवर, रूपा चौहान, हरा बाई, रजनी कंवर, रवीना महंत, हरिता यादव, सावित्री यादव, बिना चौहान सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे
ग्रामीणों का कहना है कि इस अभियान से गांव में नई पीढ़ी को नशे से दूर रखने और समाज को स्वस्थ व सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।

