वर्ष 2007 में शिक्षाकर्मी वर्ग-03 भर्ती घोटाला
धमतरी पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
उत्तम साहू
मगरलोड। वर्ष 2007 में हुए शिक्षाकर्मी वर्ग-03 भर्ती घोटाले के मामले में धमतरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर फर्जी दस्तावेज़ों और अंक तालिकाओं में हेरफेर कर चयन कराने का गंभीर आरोप है।
पुलिस ने बताया कि थाना मगरलोड में दर्ज अपराध क्रमांक 124/11 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि तथा एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत यह कार्रवाई की गई है। जांच में स्पष्ट हुआ कि अपात्र अभ्यर्थियों को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र और अंकों की हेरफेर के जरिए चयनित कराया गया, जबकि पात्र अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को जानबूझकर वंचित किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. ईशु कुमार, निवासी कमरौद, थाना मगरलोड, जिला धमतरी
2. सिता राम, निवासी मेघा, थाना मगरलोड, जिला धमतरी
3. कोमल सिंह, निवासी मोंहदी, थाना मगरलोड, जिला धमतरी
मगरलोड पुलिस ने आज 17 सितंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।

