समाजसेवियों ने बढ़ाया मदद का हाथ...गरीब परिवार को दिया राशन व आर्थिक सहयोग
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी - ग्राम छिपली निवासी जयराम निर्मलकर (48) का हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया। दुखद बात यह रही कि कुछ समय पहले ही उनकी पत्नी का भी निधन हो चुका था। अब परिवार में केवल उनका पुत्र संजू निर्मलकर और पुत्री अंजू निर्मलकर ही बचे हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है।
ऐसे कठिन समय में समाजसेवी श्री सन्नी छाजेड़, सत्यम भट, वेदान देवांगन, अनिल वाधवानी और खेमराज साहू ने आगे बढ़कर परिवार को सहयोग प्रदान किया। उन्होंने राशन सामग्री और आर्थिक मदद दी। साथ ही समाजसेवियों ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस परिवार की हरसंभव सहायता की जाएगी।
इस पहल से गांव के लोगों में भी सकारात्मक संदेश गया है कि मुश्किल घड़ी में समाज मिलकर इंसानियत का परिचय देता है।

