मां महामायां धाम फरसियां में नवरात्रि महापर्व की तैयारियां अंतिम चरण में

0


मां महामायां धाम फरसियां में नवरात्रि महापर्व की तैयारियां अंतिम चरण में

22 सितंबर से होगी ज्योति कलश स्थापना, 1 अक्टूबर को कलश विसर्जन


उत्तम साहू 

नगरी- फरसियां। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां महामायां मंदिर, 16 पाली फरसियां में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पावन धाम में जहां पतित पावनी पाप मोचनी मां गंगा, महानदी उद्गम स्थल और महानंद बाबा की तपोस्थली स्थित है, वहां आस्था का महापर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।


विशेष कार्यक्रम सांस्कृतिक की तिथियां

22 सितंबर (सोमवार): ज्योति कलश स्थापना एवं पूजन

27 सितंबर: पंचमी पूजन, श्रृंगार एवं भजन

30 सितंबर (मंगलवार): अष्टमी हवन, पूर्णाहुति एवं नौ कन्या भोज

1 अक्टूबर (बुधवार): कलश विसर्जन एवं विदाई कार्यक्रम


पंजीयन व्यवस्था

ज्योति कलश पंजीयन शुल्क तेल ज्योति ₹801 एवं घृत ज्योति ₹1401 निर्धारित है। पंजीयन हेतु श्रद्धालु सुनील किराना स्टोर फरसियां, अल्का बुक डिपो नगरी, मयंक कंप्यूटर फरसियां, शिवदयाल साहू, रितेश पारख सहित समिति पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।


सेवा और व्यवस्थाएं

मां महामाई युवा सेवा समिति के अध्यक्ष रेखा राम साहू ने बताया कि मां महामायां के आशीर्वाद से प्रथम दिन से पूर्णाहुति तक भोजन प्रसादी की व्यवस्था दानदाताओं के सहयोग से की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समिति ने कार्य विभाजन भी किया है।


धार्मिक अनुष्ठान

पूजन-अर्चन प्रतिदिन पंडित नीलकमल शर्मा (महाकालेश्वर धाम छिपली), मंदिर पुजारी कन्हाईराम ध्रुव, कमलेश ध्रुव एवं दुष्यंत शांडिल्य द्वारा विधिवत संपन्न किया जाएगा।

समिति ने सभी भक्तजनों से मां महामायां धाम पधारकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।



-



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !