धमतरीं में अधिवक्ताओं का आभार कार्यक्रम सम्पन्न 255 अधिवक्ताओं को मिला मताधिकार

0

 धमतरीं में अधिवक्ताओं का आभार कार्यक्रम सम्पन्न 255 अधिवक्ताओं को मिला मताधिकार

अधिवक्ताओं के अधिकार की लड़ाई में अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू की अहम भूमिका


उत्तम साहू 

धमतरी/ छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद निर्वाचन 2025 में धमतरी जिला अधिवक्ता संघ के 255 अधिवक्ताओं को पुनः मताधिकार प्राप्त होने पर अधिवक्ताओं में अपार हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

दरअसल, प्रारंभिक सूची में शामिल इन 255 अधिवक्ताओं के नाम अंतिम मतदाता सूची से हटाए जाने पर संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर सिन्हा, सचिव सचिन सौरव मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने तत्परता और मजबूती से चुनाव समिति के समक्ष पक्ष रखते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। उनके अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप सभी अधिवक्ताओं का मताधिकार बहाल हुआ।


इस बड़ी उपलब्धि के उपलक्ष्य में कनिष्ठ अधिवक्ताओं के समूह द्वारा बुधवार को धमतरी में आभार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव सौरव मिश्रा, उपाध्यक्ष अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू तथा पूर्व उपाध्यक्ष सचिन जाचक को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता जयप्रकाश साहू एवं अनिल कुमार साहू ने संयुक्त रूप से किया।

अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने अपने उद्बोधन में कहा,

यह सफलता अधिवक्ता संघ की एकजुटता और अधिकारों के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम है। अधिवक्ताओं की गरिमा और मताधिकार की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और मैं आगे भी अधिवक्ता हितों के लिए संघर्षरत रहूँगा।

संघ के सचिव सचिव सौरव मिश्रा ने स्टेट बार काउंसिल ऑफ छत्तीसगढ़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा,संघ की पहली जिम्मेदारी अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना है। 255 अधिवक्ताओं का मताधिकार पुनः बहाल होना हम सबके लिए गर्व का क्षण है। इस संघर्ष में अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने जो तत्परता और दृढ़ता दिखाई, वह सराहनीय है।

उपाध्यक्ष नंद कुमार सिन्हा ने कहा, यह जीत सामूहिक प्रयास और अधिवक्ताओं की एकजुटता का प्रमाण है। विशेष रूप से अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू के संघर्ष ने इस मुद्दे को निर्णायक परिणाम तक पहुँचाया है। हम उनके योगदान के लिए हृदय से आभारी हैं।


इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव शंकर देवांगन, पूर्व सचिव दानी राम साहू, पूर्व उपाध्यक्ष सचिन जाचक, पूर्व कोषाध्यक्ष दिव्यांशु साहू, सहित जयप्रकाश साहू, अनिल कुमार साहू, देवकुमार साहू, जीतेश सिन्हा, दुष्यंत साहू, गोपाल चंद्राकर, टिकेश कुमार, प्रेमराज देवांगन, अंतरा ठाकुर, तानेश्वरी साहू, मोनिका साहू, वैष्णवी साहू, पृथु गंगबेल, गोपी कुर्रे, विशाल चंद्राकर, प्रकाश गुप्ता, संगीता साहू, कुंजलता साहू, अर्चना मिश्रा, दिव्या मरकाम, सुरेंद्र बंजारे, वाजिद खान, सनी वाधवानी धनराज साहू, तरुण सोनकर , डोरे लाल , कौशल्या साहू , गोविंदा गंजीर , संतोषी साहू , देवेंद्र सेन , पद्मनी सोनकर , युगल किशोर साहू, तेजप्रकाश , दीपक साहू , प्रदीप ध्रुवंशी, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !