स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार..छह युवतियां, दो ग्राहक और मैनेजर हिरासत में
बिलासपुर/ शहर में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने गुरुवार की देर शाम दयालबंद क्षेत्र स्थित खुशी स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की। आईपीएस गगन कुमार के नेतृत्व में तोरवा थाना पुलिस ने छापेमारी कर मौके से छह युवतियों और दो ग्राहकों को हिरासत में लिया। वहीं स्पा सेंटर के मैनेजर को भी पकड़कर थाने लाया गया है। पुलिस ने छापे के दौरान कई संदिग्ध और आपत्तिजनक वस्तुएं भी जब्त की हैं।
स्थानीय लोगों और मुखबिरों से पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इंटरसिटी होटल के सामने नवीन पान ठेले वाली गली में संचालित खुशी स्पा सेंटर में मसाज और ब्यूटी थेरेपी के नाम पर अवैध गतिविधियां चलाई जा रही थीं। लोगों का कहना था कि यहां रोज नए-नए ग्राहक आते-जाते रहते थे। युवतियों को हर कुछ दिनों में बदला जाता था, जिससे शक और गहरा हो गया था। आसपास के लोग इन गतिविधियों से परेशान थे और कई बार पुलिस को सीधे तौर पर शिकायत भी कर चुके थे।

