वोट चोर,गद्दी छोड़ अभियान के तहत 9 सितंबर को बिलासपुर में होगा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कार्यक्रम

0

 वोट चोर,गद्दी छोड़ अभियान के तहत 9 सितंबर को बिलासपुर में होगा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कार्यक्रम 




रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठकें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की उपस्थिति में संपन्न हुई।

पहली बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्षों तथा दूसरी बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी (उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्य. सदस्यगण) की हुई।

इस बैठक में संगठन सृजन के तहत मंडल, सेक्टर कमेटियों के गठन पर चर्चा एवं समीक्षा, संगठन सृजन के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष नियुक्ति पर चर्चा की गयी तथा बस्तर संभाग में आये भीषण प्राकृतिक आपदा, बाढ़ से राहत पर चर्चा हुई। प्रदेश में रसायनिक उवर्रक-यूरिया एवं डीएपी की कमी से किसानों को हो रही परेशानी पर चर्चा, पिछले महिनों के विभिन्न मुद्दों संविधान बचाओ रैली, बिजली न्याय, शिक्षा न्याय के तहत संपन्न धरना, प्रदर्शन कार्यक्रमों के प्रतिवेदन पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों एवं एआईसीसी के निर्देशानुसार आगामी कार्ययोजना पर चर्चा, संगठन की मजबूती के लिए आगामी रणनीति पर चर्चा हुई।


बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्षों, प्रदेश कार्यकारणी के साथ बैठक हुई है। प्रमुख रूप अभी पूरे प्रदेश में संगठन सृजन का काम चल रहा है जिसमें मंडल और सेक्टर कमेटियां बन रही है और लगभग पूरे होने की स्थिति में है। साथ ही बस्तर संभाग में आये भारी बारिश को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज बस्तर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिये खाद्य सामाग्री रवाना कर चुके है और प्रभावितों को राहत सामग्री वितरण करेगी। बाढ़ प्रभावितों के लिये कांग्रेस कमेटी रिलिफ फंड अभियान चला रही है बस्तर के बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरी तरह खड़ी है। रिलिफ फंड के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के उनके आवश्यकतानुसार तमाम जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता उसके लिए तैयार है।


यूरिया की कमी को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है, किसान धरने पर बैठे है, सरकार चिंतित नहीं है। इन मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी को निर्देशित किया है कि किसानों की आवाज उठाये और किसानों के साथ खड़े रहे।

संविधान बचाओ रैली को लेकर भी शानदार जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया। बिजली और शिक्षा न्याय को लेकर चर्चा हुई। तीनों मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी बेहतर काम किया है।


वोट चोर, गद्दी छोड़ो अभियान के तहत 9 सितंबर को बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम की तैयारी की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को दी गयी है। वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम में प्रभारी सचिन पायलट जी उपस्थित रहेंगे।

वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान को गांव-गांव तक, स्कूलों में, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, पोस्टर के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।

संगठन की मजबूती के लिए अक्टूबर से धरना, प्रदर्शन, यात्राएं, बैठकें सरकार के खिलाफ तेज करेंगे। इनको लेकर भी सकारात्मक चर्चाएं हुई। संगठन की बेहतरी के लिए पिछले कार्यक्रम की जानकारी और एआईसीसी से आया गाइड लाइनों को पूरा करने के लिए जिला अध्यक्षों को निर्देशित किए और चर्चा भी किए।


नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, आज की बैठक में पार्टी की मजबूती और कार्यक्रमों की रणनीति बनाई गई। संगठन में ब्लॉक, मंडल, जोन के गठन पर चर्चा हुई। बस्तर में आई बाढ़ चिंताजनक है। राज्य सरकार राज्य आपदा राहत कोष, राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से बस्तर के बाढ़ पीड़ितों को मदद करे। राशन, दवाईयां, अन्य संसाधान भरपूर मुहैया कराये। मैंने बस्तर के लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !