राजपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में 31 बालिकाओं को साइकिल वितरण
उत्तम साहू
नगरी/ शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राजपुर में 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 31 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष हृदय साहू ने कहा कि “जब हम एक लड़की को शिक्षित करते हैं तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। शिक्षित बालिका आत्मनिर्भर बनकर समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाती है।”
विद्यालय के प्राचार्य आर. के. टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत 1 अनुसूचित जाति, 6 अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 24 अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आर. के. टंडन ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम, सरपंच उत्तम नेताम, उपसरपंच जयकृष्ण साहू, शाला समिति अध्यक्ष संतोष निषाद सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डोमार सिंह ध्रुव ने किया और आभार प्रदर्शन सायकल प्रभारी डी. बी. गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर लक्ष्मी नाथ ओटी, पूरंजय भंडारी और उत्तम नेताम का विशेष सहयोग रहा।




