महामाई धाम फरसियां में जगमगा रहा है 659 ज्योति
पंचमी में किया गया माता का विशेष श्रृंगार पूजन
उत्तम साहू
नगरी/ सर्वधर्म तीर्थ स्थल महामाई धाम फरसियां में शारदीय नवरात्र पर्व में 659 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की गई है। पंचमी पर विशेष श्रृंगार पूजन में भक्तों की भीड़ लगी रही। 16 पाली समिति के अध्यक्ष जवाहर लाल मरकाम,सचिव नीरज सोन,उपाध्यक्ष गजानंद कश्यप ने बताया कि पतित पावनी,पापमोचनी चित्रोत्पला गंगा महानदी का उद्गम स्थल एवं महानंद बाबा की तपोस्थली है। जहां पर महामाई स्वयं आदिकाल से अटूट शक्तियों से लोगों की मनोकामना पूर्ण कर दी आ रही है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महामाई मंदिर में शारदीय नवरात्र पर्व मनाया जा रहा है, 16 पाली में शामिल ग्राम,आसपास के अंचल के गांव सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना ज्योति प्रजवल्लित की जाती है।
पंचमी के पावन अवसर पर माता का विशेष श्रृंगार कर पूजन अर्चन किया गया,हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों ने माता के दर्शन कर अपनी मन्नतों की पूर्ति के लिए श्रृंगार सामग्री माता को भेंट किये।समिति के कैलाश सोन,अरुण प्रजापति ने बताया कि 30.09.2025 को अष्टमी के दिन हवन-पूर्णाहुति की जाएगी जिसमें सभी मनोकामना ज्योति धारकों सहित समस्त श्रद्धालुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होंगे।
इस कार्य में प्रयाग बिसेन,हरचंद साहू,दीनदयाल ग्वाले,राधेश्याम ध्रुव,राधेश्याम साहू,खेमसिंग चनाप,कमलेश ध्रुव,राजेन्द्र तारम,यशवंत साहू,भीमसेन गजेंद्र,रेखाराम साहू,जोहन मरकाम,हिरासिंह ध्रुव,भानुराम साहू,टिकेश्वर समुंद,चंद्रहास यादव,रज्जू ध्रुव,कन्हाई मरकाम आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है।

