नगरी.. अंजनी चौक में 8 सितंबर को रामधुनी एवं आकर्षक झांकी कार्यक्रम का आयोजन
देवरी भखारा की जय छत्तीसगढ़ बालक रामधूनी एवं झांकी की होगी आकर्षक प्रस्तुति
उत्तम साहू
नगरी/ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया गणेश उत्सव के दौरान श्री राम नवयुवक रामायण मंडली लाइन पारा नगरी द्वारा प्रतिदिन बच्चों का खेल कुद का आयोजन किया गया जिसमे उत्साहित बच्चों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, प्रतिदिन भगवान गणपति की पूजा आरती कर भजन कीर्तन मानस गान किया जाता रहा एवं हवन पूजन विसर्जन के पश्चात दिनांक 8.9.2025 दिन सोमवार को ग्राम देवरी भखारा की टीम जय छत्तीसगढ़ बालक रामधूनी एवं झांकी की आकर्षण प्रस्तुति का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान खेल कुद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील श्री राम नवयुवक रामायण मंडली के पदाधिकारी नव युवा एकता संगठन के पदाधिकारी के एवं सदस्यों के द्वारा किया गया।

