राज्य रजत जयंती वर्ष पर पूर्व छात्रों ने श्रृंगी ऋषि विद्यालय को भेंट की पुस्तकें

0

 

राज्य रजत जयंती वर्ष पर पूर्व छात्रों ने श्रृंगी ऋषि विद्यालय को भेंट की पुस्तकें



पत्रकार उत्तम साहू 11.9.2025

नगरी। छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर पीएम श्री शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में एक प्रेरणादायी पहल देखने को मिली। शैक्षिक सत्र 1998 में कक्षा बारहवीं के छात्र रहे पूर्व छात्रों के समूह ने विद्यालय के पुस्तकालय को महत्वपूर्ण पुस्तकों का संकलन भेंट किया।


पूर्व छात्रों ने विद्यार्थियों एवं पुस्तक प्रेमियों में पठन-पाठन की संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से विभिन्न विषयों की नवीनतम किताबें तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित श्रेष्ठ प्रकाशनों की पुस्तकें प्रदान कीं। इस समूह में छत्तीसगढ़ प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के सदस्य निकेश देवांगन, इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर्स व्यवसायी अमजद खान, आभूषण व्यवसायी राकेश गोलछा, मोबाइल व्यवसायी आनंद देवांगन तथा डीजे विनय नाग शामिल रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालय से हमारा गहरा जुड़ाव है और इसी ने हमें समाज में पहचान दिलाई है। इसलिए हम सभी ने मिलकर यह योगदान किया ताकि वर्तमान छात्र लाभान्वित हो सकें।


इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमल डागा एवं प्राचार्य एस.के. प्रजापति ने पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुस्तकें विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करेंगी। पूर्व छात्रों का यह समर्पण सामुदायिक सहभागिता का सशक्त उदाहरण है।

कार्यक्रम में अतुल ध्रुव, प्रवीण साहू, चैन सिंह, राजकुमार शील सहित विद्यालयीन शिक्षक उपस्थित रहे।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !