जैन समाज के तत्वावधान में मेडिटेशन केम्प का आज चौथा दिन
कार्यक्रम 8 से 15 सितम्बर तक चलेगा, सैकड़ों लोग ले रहे लाभ
पत्रकार उत्तम साहू 11.9.2025
नगरी। जैन समाज के तत्वावधान में चल रहे मेडिटेशन केम्प का आज चौथा दिन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। यह शिविर 8 सितम्बर से 15 सितम्बर तक कृषि उपज मंडी प्रांगण, नगरी में आयोजित किया जा रहा है।
आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती विराजित महासती श्री वैभव श्री जी आदि ठाणा तीन की प्रेरणा से प्रारंभ हुए इस केम्प में आज लगभग 470 भाई-बहनों ने हिस्सा लिया।
आज के सत्र में म.सा. ने ध्यान की महत्ता बताते हुए कहा कि मनुष्य को अपनी आत्मा से जुड़कर सांसारिक मोह कम करना चाहिए। गहरी सांसों से प्राणायाम और ध्यान की शुरुआत कराते हुए उन्होंने हृदय चक्र के महत्व पर प्रकाश डाला। म.सा. ने बताया कि ईर्ष्या और नकारात्मकता हृदय को ढक लेती है, जिससे कई बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं। ध्यान मुद्रा से इन अवरोधों को दूर कर हार्ट, अस्थमा, पैरालिसिस और अन्य वायु संबंधी रोगों से मुक्ति संभव है।
कार्यक्रम में शांति क्रांति अध्यक्ष मनोज छाजेड़ ने 5 उपवास और मीना ढेलडिया ने 3 उपवास का प्रत्याख्यान लिया। वहीं प्रियंका गोलछा धर्मपत्नी प्रिंस गोलछा की दीर्घ तपस्या भी जारी है।
आज विशेष प्रेरणा दी गई कि साधक किसी भी परिस्थिति में विचलित न हों और मौन साधना बनाए रखें।
नगरवासियों में इस आध्यात्मिक आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन इस ध्यान साधना का लाभ उठा रहे हैं।

