शराब के नशे में स्कूल पहुँचने वाले प्रधान पाठक पर कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों की शिकायत पर बीईओ ने की जांच, डीईओ ऑफिस भेजा प्रस्ताव
उत्तम साहू
मगरलोड। विकासखंड के वनांचल क्षेत्र स्थित प्राथमिक शाला कमारिनमूड़ा के प्रधान पाठक भोजराम कंवर पर शराब सेवन कर विद्यालय आने और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे हैं। इस कृत्य से ग्रामवासी, पालक और स्कूल स्टाफ बेहद आक्रोशित हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान पाठक का रोजाना शराब के नशे में स्कूल पहुँचना आम बात हो गई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है। ग्राम पंचायत बिरझुली के आश्रित ग्राम कमारिनमूड़ा के पालकों व ग्रामीणों ने बीईओ को लिखित आवेदन देकर कठोर कार्रवाई की मांग की।
शिकायत पत्र में दर्ज है कि प्रधान पाठक अपने आचरण में सुधार नहीं कर रहे हैं तथा बार-बार नशे की हालत में विद्यालय पहुँचते हैं। इस पर बीईओ मनीष धुव ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए स्थल निरीक्षण किया। जांच में ग्रामीणों के आरोप सही पाए गए।
बीईओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लिखित प्रस्ताव तैयार कर डीईओ कार्यालय धमतरी को भेजा है। आवेदन पर पालकों, ग्रामीणों, शाला प्रबंधन समिति और पंचायत पदाधिकारियों के सामूहिक हस्ताक्षर हैं।
ग्रामीणों ने डीईओ से मांग की है कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने और विद्यालय का माहौल अनुशासित बनाए रखने हेतु ऐसे प्रधान पाठक के खिलाफ शीघ्र कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
👉 यह घटना शिक्षा जगत के लिए शर्मनाक मानी जा रही है और अब सबकी नजर डीईओ कार्यालय की कार्रवाई पर टिकी हुई है।

