दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप और बाइक में टक्कर दो युवकों की मौत
राजनांदगांव/डोंगरगढ़। शनिवार सुबह डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुंदगांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। पिकअप वाहन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। मृतकों की पहचान अमित साहनी (कृष्णा नगर निवासी) और सचिन यादव (कुरूद, भिलाई निवासी) के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने साथियों के साथ मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन कर घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप तेज रफ्तार में था और बाइक को जोरदार टक्कर मारने के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी।
डोंगरगढ़ पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा उपायों की कमी पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान गति सीमा का पालन करें और सतर्कता बरतें। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

