खड़पथरा के आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय पोषण माह एवं सुपोषण चौपाल मनाया गया
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ आंगनबाड़ी केंद्र खड़पथरा में राष्ट्रीय पोषण माह तथा सुपोषण चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया , इस कार्यक्रम में गर्भवती माता का गोदभराई के साथ ही स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति रेवती साहू के द्वारा प्रथम 1000 दिवस तथा पोषण के 05 सूत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में उपस्थित सोहन लाल साहू ग्राम पटेल , खिलेश्वर साहू, भारती साहू , पल्लवी ध्रुव ( किशोरी बालिका ), खिलेश्वरी, फ़ुलमत, डमेश्वरी, वेणुयादव, सेवती, गायत्री , दमयंतिन, नन्दिनी, जामबाई, रेणुका मरकाम , चन्द्रिका साहू, पुनारद लाल साहू, खोमेश्वरी, बुनेश्वरी साहू, रुचि साहू प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

