लिखमा में भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई
उत्तम साहू
नगरी बोराई/ ग्राम पंचायत लिखमा मोतिम डीही के वार्ड क्रमंक 3 में श्री विनायक समिती के द्वारा पूरे आस्था और भक्ति भाव से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है, पूर्व से ही वार्डवासी गणेश चतुर्थी उत्सव को धूम धाम से मानाते आ रहे हैं, गुरुवार को भगवान गणेश का फूल व लड्डू से अभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर धर्मलाभ उठाया। भगवान गणपति की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। गणेश पांडाल में श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति की जयकारे लगाकर धर्मलाभ उठाया।
इस अवसर पर श्री विनायक समिति के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ ग्रामवासी सहित अध्यक्ष दीप कुमार कुंजाम कोषा अध्यक्ष संदीप कुमार निषाद सचिव डिगेश्वर सहायक सचिव धनेंद्र निर्मलकर
ग्राम मोतिम डीही लिखमा सदस्य छबि लाल निषाद नूतन लाल सूर्यवंशी राजेश निर्मलकर तीजु राम मरकाम नारायण निषाद चंद्रभान निर्मलकर भगवती सूर्यवंशी चिंतानंद निर्मलकर यामनी नेताम भानु नेताम आदि सदस्य गण मिलकर हर बरस गणेश भगवान के मूर्ति स्थापित किया जाता है।

