धमतरी पुलिस की पहल –अपराध पर अंकुश के लिए क्राइम हॉटस्पॉट का चयन, लगेंगे सीसीटीवी और लाइट

0


धमतरी पुलिस की पहल –अपराध पर अंकुश के लिए क्राइम हॉटस्पॉट का चयन, लगेंगे सीसीटीवी और लाइट

शहर के अपराध प्रवृत्ति वाले स्थान चिन्हांकित, नगर निगम को भेजा प्रस्ताव



वर्ष 2025 के प्रथम 8 माह में अपराधों में 10 से 25 प्रतिशत तक की गिरावट, आगे और कमी लाने पुलिस का ठोस कदम

             उत्तम साहू दिनांक 13.9.2025

धमतरी पुलिस ने जिले में अपराध प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए ठोस पहल करते हुए शहर के 21 वार्डों में पहचाने गए क्राइम हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव नगर निगम आयुक्त को भेजा है। यह निर्णय एसपी धमतरी के निर्देश पर लिया गया है ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।  


थाना सिटी कोतवाली की रिपोर्ट के अनुसार, इन चिन्हांकित स्थलों पर अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जहाँ अंधेरा और सुनसान माहौल अपराध को बढ़ावा देता है। अब तक इन स्थानों पर निगरानी और प्रकाश की कमी के कारण अपराधियों की पहचान में कठिनाई आती रही है। 


अपराधों में कमी का सकारात्मक रुझान  

पुलिस की कड़ी निगरानी और प्रभावी कार्रवाई का परिणाम है कि वर्ष 2025 के पहले आठ माह में वर्ष 2023 और 2024 की तुलना में लगभग सभी अपराध शीर्षकों में 10 से 25 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। अपराध समीक्षा बैठकों के अनुसार, इस सफलता का श्रेय त्वरित खुलासों, नियमित चेकिंग, गुंडा और निगरानी फ़ाइलों की जांच, जिला बदर, बदमाशों की परेड और सतत प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों को जाता है।  


 आधुनिक पुलिसिंग की आवश्यकता  

पिछले वर्षों में नशाखोरी और उससे जुड़ी चाकूबाजी, लूट, हत्या और मारपीट जैसे अपराध सामने आए हैं। अधिकांश मामलों में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की है, लेकिन आधुनिक शहरी पुलिसिंग के दृष्टिकोण से अपराध-प्रवण क्षेत्रों में सीसीटीवी और प्रकाश व्यवस्था जरूरी समझी जा रही है।  


पुलिस-जन सहयोग की पहल  

शहर की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने समय-समय पर एसपी कार्यालय में चर्चा की है। इसी कड़ी में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में क्रिमिनल हॉटस्पॉट की पहचान करने के निर्देश दिए गए थे।  


धमतरी पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी व लाइट जैसी व्यवस्थाओं से असामाजिक तत्वों पर सीधी निगरानी रखी जा सकेगी, अपराधों की रोकथाम होगी और वारदात की स्थिति में अपराधियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई संभव होगी।  


नगर निगम आयुक्त को भेजे गए प्रस्ताव पर जल्द ही अमल होने की उम्मीद है। इससे न केवल अपराधों पर लगाम लगेगी, बल्कि शहर में कानून-व्यवस्था भी और मजबूत होगी।





Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !