आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को तत्काल लागू करें : जीवराखन मरई
सर्व आदिवासी समाज ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
धमतरी.पत्रकार उत्तम साहू
धमतरी। सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के पदाधिकारियों ने विश्व आदिवासी अधिकार दिवस के अवसर पर 13 सितम्बर को जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज ने मांग की कि आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों को तत्काल लागू किया जाए।
ज्ञापन में कहा गया कि अनुसूचित जनजातियों को संविधान की धारा 46 के तहत विशेष अधिकार प्राप्त हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए सरकार लगातार आश्वासन देती रही है, लेकिन इन्हें प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया गया है।
आदिवासी समाज ने भूमि सुधार संहिता 1959 की धारा 165(6) के तहत अनुसूचित क्षेत्र में भूमि हस्तांतरण पर रोक और सुप्रीम कोर्ट के 2016 के निर्णय को लागू करने की मांग रखी। इसके अलावा आदेश 15.23 एवं 24.2.25 को भी तत्काल प्रभाव से लागू करने की आवश्यकता बताई।
ज्ञापन सौंपने वालों में जगदंबा मरई, मधुसूदन ठाकुर, ठाकुरराम नेताम, नरसिंग नेताम, शिवकुमार नेताम, अजीत नेताम, राकेश नेताम, ओंकार नेताम, शिवराम नेताम सहित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
👉 सर्व आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आंदोलन की रणनीति अपनाई जाएगी।


