प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित
स्थान: शासकीय नारायण राव मेघा वाले कन्या महाविद्यालय, धमतरी
उत्तम साहू 08 सितंबर 2025
धमतरी/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आज दिनांक 08 सितंबर 2025 को शासकीय नारायण राव मेघा वाले कन्या महाविद्यालय, धमतरी में प्रातः 11:00 बजे एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) महोदया द्वारा की गई।
इस बैठक में जिले के चारों विकासखंड—धमतरी, कुरूद, मगरलोड एवं नगरी—के समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे। बैठक में योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आवास निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
कलेक्टर द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में प्रगति संतोषजनक नहीं है या जहाँ सचिवों द्वारा उदासीनता बरती जा रही है, वहां संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक का उद्देश्य आवास योजना की प्रगति में तेजी लाना और पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुंचाना रहा।

