नगरी में आठ दिवसीय निःशुल्क मेडिटेशन शिविर का शुभारंभ, पहले दिन 500 से अधिक लोगों ने लिया लाभ 🔸
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी, 8 सितम्बर — नगरी के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आज से जैन समाज एवं शांत क्रांति संघ नगरी के संयुक्त तत्वावधान में आठ दिवसीय निःशुल्क मेडिटेशन शिविर का शुभारंभ हुआ। यह ध्यान शिविर 8 सितम्बर से 15 सितम्बर तक परम पूज्य साध्वी वैभव श्री जी म.सा. के पावन सान्निध्य में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का पहला सत्र सुबह 7:15 से 8:15 बजे तक संपन्न हुआ, जिसमें साध्वी श्री जी म.सा. द्वारा शरीर के सात चक्रों में से पहले चक्र (मूलाधार चक्र) को जागृत करने का अभ्यास कराया गया। इस दौरान करीब 500 महिला-पुरुषों ने भाग लिया और ध्यान के लाभों का अनुभव किया।
साध्वी श्री वैभव श्री जी म.सा. ने ध्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की व्यस्त जीवनशैली में लोग ध्यान से दूर होते जा रहे हैं, जिससे मानसिक व शारीरिक समस्याएं बढ़ रही हैं। ध्यान के माध्यम से गैस, अल्सर, बीपी, डायबिटीज, माइग्रेन, शुगर, थाइरॉइड जैसी कई व्याधियों से राहत मिल सकती है।
प्रत्येक दिन अलग-अलग चक्रों को जागृत करने का अभ्यास सुबह 7:15 बजे से 8:15 बजे तक कराया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से सुबह खाली पेट व मास्क सहित समय पर पहुंचने का अनुरोध किया गया है। सत्र के पश्चात स्वल्पाहार की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
इस आयोजन को सफल बनाने में जैन श्री संघ के सचिव अनिल छाजेड़ सहित शांत क्रांति संघ के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
📌 विशेष निवेदन:
नगरवासियों से आग्रह किया गया है कि वे इस आत्मिक व शारीरिक शुद्धि के अभियान में भाग लेकर लाभान्वित हों।

