जिला स्तर पर पोषण अभियान को मिली गति

0

 जिला स्तर पर पोषण अभियान को मिली गति

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, सीईओ रोमा श्रीवास्तव और सभापति मोनिका देवांगन ने “सुपोषण रथ” को दिखाई हरी झंडी

“सुपोषित माँ स्वस्थ बच्चा, खुशहाल समाज की नींव”- अरुण सार्वा

                पत्रकार उत्तम साहू दिनांक 18.9.2025

धमतरी। जिले में पोषण अभियान को गति प्रदान करने और आमजन में स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “सुपोषण रथ” का शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा और महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति मोनिका देवांगन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव तथा अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

“सुपोषण रथ” ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को संतुलित आहार, बच्चों एवं माताओं के स्वास्थ्य, एनीमिया की रोकथाम, स्वच्छता और स्वास्थ्यकर जीवनशैली से जुड़ी जानकारी देगा।



जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा“समाज के हर वर्ग तक पोषण और स्वास्थ्य संबंधी संदेश पहुंचाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सुपोषण रथ अभियान से घर-घर तक जागरूकता फैलेगी और निश्चित रूप से जिले में कुपोषण दर को कम करने में मदद मिलेगी, अरुण सार्वा ने कहा कि सुपोषित मां से ही स्वस्थ बच्चे का जन्म होगा जो खुशहाल समाज की नींव रखेंगे हमारा उद्देश्य है कि जिले की हर मां सुपोषित हो और हर बच्चा स्वस्थ रहे ।" 


मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने कहा

“पोषण अभियान सरकार की प्राथमिकता में है। वर्तमान में जिले में लगभग 31 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं, जिसे घटाकर 20 प्रतिशत से कम करने का लक्ष्य रखा गया है। यह रथ न केवल जानकारी देगा बल्कि परिवारों को प्रेरित करेगा कि वे सही खानपान की आदत अपनाएं।”


महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति मोनिका देवांगन ने कहा कि “महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य ही समाज की असली पूंजी है। यदि माताएँ स्वस्थ होंगी तो आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ होगी। हमारा प्रयास है कि गर्भवती और धात्री माताओं के 70 प्रतिशत से अधिक को पोषण किट और परामर्श की सुविधा मिले और एनीमिया की दर में कमी आए।”


कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विश्वास जताया कि “सुपोषण रथ” से जिले में स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में ठोस पहल होगी और पोषण अभियान को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !