दुगली वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, ग्रामीणों से तीखी नोकझोंक
उत्तम साहू धमतरी/दुगली (18 सितम्बर 2025):
नगरी/ दुगली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दिनकरपुर के पास कक्ष क्रमांक 259 आरक्षित जंगल क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने आज सुबह वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। सैकड़ों कर्मचारियों की टीम पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर पहुँची और अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई बरसों से शासन के द्वारा ग्रामीणों को भूमि आवंटित किया गया है जिसमें हम पिछले कुछ समय से भूमि पर खेती एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। इधर वन विभाग को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद विभाग ने आज सुबह सुरक्षा प्रबंधों के साथ अभियान चलाया।
कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया और वन भूमि को अपना पारंपरिक अधिकार बताते हुए आपत्ति जताई। वहीं, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह भूमि राजस्व एवं वन विभाग की अधिसूचित संपत्ति है, जिस पर किसी भी तरह का कब्जा करना गैरकानूनी है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई है। ग्रामीण पक्ष ने मांग की है कि सरकार उनके पुर्नवास एवं जीविकोपार्जन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे। वहीं, वन विभाग का कहना है कि अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौके पर तैनात है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।
खबर लिखे जाने तक वन विभाग की कार्रवाई जारी थी।

