धमतरी पुलिस की सख्त कार्यवाही: ग्राम मड़ेली में अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
उत्तम साहू 16 सितंबर 2025
धमतरी। एसपी धमतरी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौकी बिरेझर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम मड़ेली भाटापारा में अवैध शराब बिक्री का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई का विवरण
चौकी बिरेझर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मड़ेली भाटापारा में एक व्यक्ति सफेद बोरी में देशी शराब रखकर अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही खरीदार मौके से भाग गए और संदेही भागने का प्रयास करने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम जितेन्द्र साहू उर्फ राजु, पिता स्व. दिनदयाल साहू, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम मड़ेली भाटापारा, चौकी बिरेझर, थाना कुरूद, जिला धमतरी बताया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से जब्त की गई सामग्री:
- 33 नग देशी शोले मसाला शराब (प्रत्येक 180 एमएल), कुल 5.940 बल्क लीटर, कीमत लगभग ₹3300/ बिक्री की नकद राशि ₹210/ कुल जब्त सामग्री का मूल्य –3510/
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस की अपील
धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। समाजहित में इस प्रकार की सूचनाएं साझा कर सहयोग करें।
धमतरी पुलिस का संकल्प – नशा मुक्त और सुरक्षित समाज की ओर।

