छत्तीसगढ़ बनेगा हेल्थकेयर, वेलनेस और पर्यटन निवेश का अग्रणी केंद्र – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के ओमाया गार्डन में आयोजित “छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विज़न के अनुरूप छत्तीसगढ़ अब केवल कोर सेक्टर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हेल्थकेयर, वेलनेस और पर्यटन के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय पहचान स्थापित करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई औद्योगिक नीति ने प्रदेश को निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य बना दिया है। केवल एक वर्ष में प्रदेश को लगभग 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे लाखों नए रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष में निवेश सुगमता हेतु 350 से अधिक सुधार लागू किए गए हैं और प्रदेश “इज ऑफ डूइंग बिज़नेस” से आगे बढ़कर “स्पीड ऑफ डूइंग बिज़नेस” के युग में प्रवेश कर चुका है।
कार्यक्रम की मुख्य उपलब्धियाँ
कुल निवेश प्रस्ताव: 3,119.07 करोड़ रुपये
नए रोजगार अवसर: 7,000 से अधिक
नए अस्पताल बेड्स की सुविधा: 2,800 से अधिक
हेल्थकेयर क्षेत्र
स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु 11 प्रमुख प्रस्ताव, कुल 2,466.77 करोड़ रुपये का निवेश।
इन प्रस्तावों से लगभग 6,000 रोजगार अवसर सृजित होंगे।
प्रमुख संस्थाएँ:
मणिपाल हॉस्पिटल रायपुर – 500 बेड, 307 करोड़
बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट – 300 बेड, 680 करोड़, 500 रोजगार
माँ पद्मावती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज – 750 बेड, 340 करोड़, 1500 रोजगार
फोर सीज़न हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर – 600 बेड, 302 करोड़, 1400 रोजगार
नीर गंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रायपुर – 450 बेड, 205 करोड़
मुख्यमंत्री ने बताया कि नवा रायपुर में विकसित हो रहा मेडिसिटी प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर का बड़ा मेडिकल हब बनाएगा। साथ ही, फार्मा सेक्टर में “फार्मा हब” की स्थापना से दवा उद्योग और स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा प्राप्त होगी।
होटल एवं पर्यटन क्षेत्र
निवेश प्रस्ताव: 652.3 करोड़ रुपये
प्रस्तावित रोजगार:1,000 से अधिक
प्रमुख निवेश:
वेस्टिन होटल रायपुर – 212.7 करोड़ (400 रोजगार)
होटल जिंजर रायपुर – 78 करोड़ (135 रोजगार)
अम्यूज़ोरामा अम्यूज़मेंट पार्क एंड होटल – 80.91 करोड़ (300 रोजगार) इन्फेरियन होटल एंड रिसॉर्ट रायपुर – 80 करोड़
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है, जिससे निवेशकों को विशेष लाभ मिलेगा और प्रदेश की समृद्ध संस्कृति तथा जैव विविधता वैश्विक आकर्षण का केंद्र बनेगी।
अन्य प्रमुख घोषणाएँ
नवा रायपुर में एआई डाटा सेंटर पार्क का निर्माण, जिससे प्रदेश डेटा प्रबंधन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हब बनेगा।
छत्तीसगढ़ को पावर हब के रूप में विकसित करने हेतु कोयला व ऊर्जा क्षेत्र में तीव्र प्रगति।
निवेश प्रक्रियाओं की सरलता हेतु “वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम” लागू।
मजबूत रेल, सड़क और हवाई कनेक्टिविटी से निवेश के लिए छत्तीसगढ़ को आदर्श गंतव्य बनाया गया है।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री श्री साय ने निवेशकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निवेश छत्तीसगढ़ को हेल्थकेयर, वेलनेस और पर्यटन का अग्रणी केंद्र बनाएगा तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्पित विकसित भारत के निर्माण में राज्य की अहम भूमिका सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन सहित वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम और पर्यटन मंडल के पदाधिकारी, प्रतिष्ठित निवेशक एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

