नए सीएस विकास शील का स्वागत और अमिताभ जैन को विदाई, 30 सितंबर को होगी कैबिनेट बैठक
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 30 सितंबर को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक का मुख्य एजेंडा नए मुख्य सचिव विकास शील का स्वागत और सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई देना रहेगा।
सरकार ने विकास शील को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। वे 30 सितंबर को कार्यभार ग्रहण करेंगे। वहीं, करीब पौने पाँच साल तक सीएस रहे अमिताभ जैन इसी दिन रिटायर हो जाएंगे।
गौरतलब है कि अमिताभ जैन का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया था, लेकिन सरकार ने उन्हें तीन महीने की सेवावृद्धि प्रदान की थी। बैठक में अन्य नीतिगत मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

