भक्ति और उत्सव से ओत-प्रोत मां दुर्गा के नवरात्रोत्सव एवं दशहरा कार्यक्रम की तैयारी में जुटे सेमरा के ग्रामवासी
उत्तम साहू
नगरी/ ग्राम पंचायत सेमरा में इस वर्ष मां दुर्गा की असीम कृपा से नवरात्रोत्सव का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। ग्रामवासी एवं आयोजकों ने बताया कि विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की श्रंखला में मां की सेवा और भक्ति का उत्कृष्ट माहौल रहेगा। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुजन शक्ति-स्थापना, पंचमी महोत्सव, हवन-पूजन, विसर्जन एवं रावण-वध जैसे मुख्य कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे।
कार्यक्रम की मुख्य तिथियां
शक्ति स्थापना: 22 सितंबर 2025, सोमवार
पंचमी महोत्सव: 27 सितंबर 2025, शनिवार
हवन-पूजन: 1 अक्टूबर 2025, बुधवार
विसर्जन: 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार
रावण-वध: 2 अक्टूबर 2025, समय: सुबह 7:00 बजे
दिन-प्रतिदिन विशेष आयोजन
पूरी अवधि में विविध झांकी, ताली-डांडिया, भजन संध्या, महिला जागरण, बाल कलाकारों की प्रस्तुति, पारंपरिक नृत्य और रामलीला जैसे रंगारंग कार्यक्रम होंगे।
पंचमी के दिन विशेष भजन संध्या और प्रसाद वितरण होगा।
नवरात्रि के दौरान महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता, शंखनाद और हवन-पूजन प्रमुख आकर्षण होंगे।
महा अष्टमी पर सिद्धि पूजा तथा नवमी पर कन्या पूजन के साथ भव्य आयोजन होंगे।
आयोजकों ने श्रद्धालुजनों से इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने और मां दुर्गा से लोककल्याण की कामना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

