नगरी.. तुमडी़बहार में दो पीढ़ियों तक शिक्षा में समर्पित शिक्षक का हुआ सम्मान
उत्तम साहू
नगरी (धमतरी)। ब्लॉक नगरी के ग्राम पंचायत ठेनही, वार्ड क्रमांक 4 स्थित प्राथमिक शाला गाताभर्री में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक गरिमामय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक उमराज सिंह ठाकुर को शिक्षा के क्षेत्र में उनके 31 वर्षों के समर्पण और योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान पाठक झुमक नायक, प्रधान पाठक उमराज सिंह ठाकुर, तथा शिक्षक अनिल साहू सहित अनेक शिक्षाविद् उपस्थित रहे। समाजसेवी एवं ग्राम पंचायत ठेनही के वार्ड क्रमांक 4 के राजस्व तथा कृषि वन समिति के सभापति दिनेश यादव द्वारा उमराज सिंह ठाकुर को चंदन बंधन, श्रीफल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उमराज सिंह ठाकुर, पिता स्व. दुलारू राम ठाकुर, ग्राम बीजापुर (झीपटोला नगरी) निवासी, वर्ष 1994 से लेकर 2025 तक एक ही विद्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। वर्ष 2008 से वे विद्यालय में प्रधान पाठक के रूप में कार्यरत हैं। वर्ष 2007-08 में ग्रामीणों की मांग पर जब शासन द्वारा हाई स्कूल की स्वीकृति दी गई, तब श्री ठाकुर को प्रभारी शिक्षक के रूप में उस विद्यालय के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
समाजसेवी दिनेश यादव ने बताया कि उन्होंने स्वयं एवं उनके बच्चों ने भी श्री ठाकुर के सानिध्य में कक्षा पहली से पांचवीं तक की शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि श्री ठाकुर के मार्गदर्शन में पढ़े अनेक छात्र आज समाज में विभिन्न क्षेत्रों में सफल हो रहे हैं। वे न केवल शिक्षण में दक्ष हैं, बल्कि अनुशासन, संस्कार और संचार कौशल के लिए भी प्रसिद्ध हैं।
इस अवसर पर अन्य शिक्षकगण — झुमक नायक (प्रधान पाठक, गाताभर्री), अनिल साहू सहित समस्त गुरुजनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वार्डवासी हरी मांझी, गोपाल ठाकुर, कुंवर यादव, प्रकाश ठाकुर, रखराज ठाकुर, नंदेश्वरी नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

