ग्राम गट्टासिली के ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा से की मुलाकात
राजस्व भूमि पर अतिक्रमण रोकने और सामुदायिक भवन निर्माण की रखी मांग
उत्तम साहू
धमतरी। ग्राम पंचायत गट्टासिली के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा से मुलाकात कर ग्राम की एक महत्वपूर्ण समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम की राजस्व भूमि खसरा नंबर 225, क्षेत्रफल 1.56 हेक्टेयर पर अंग्रेज़ शासनकाल के दौरान एक रेस्ट हाउस बनाया गया था, जो अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में उक्त भूमि पर कई लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसे वन विभाग रोकने में असमर्थ साबित हो रहा है। उन्होंने मांग की कि इस भूमि को पुनः पंचायत को सुपुर्द किया जाए, जिससे अतिक्रमण पर रोक लगाई जा सके और वहां सामुदायिक भवन का निर्माण व पौधारोपण जैसे जनहितकारी कार्य किए जा सकें।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इस संबंध में कलेक्टर एवं वन मंडलाधिकारी को पत्र लिखकर शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम गट्टासिली के सरपंच रामकुमार सामरथ सहित ग्रामीण शिवकुमार, ललेश, ईंदल, पवन नेताम एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

