बड़ी खबर..बोड़रा नहर में मिली युवती की लाश, क्षेत्र में सनसनी
उत्तम साहू
धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोड़रा नहर में मंगलवार सुबह एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को वरदान एंबुलेंस सेवा संस्था के सहयोग से जिला अस्पताल धमतरी लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह ग्रामीणों ने नहर के किनारे एक शव को तैरते हुए देखा। लाल रंग की सलवार-कुर्ती पहने हुई युवती को बाहर निकाला गया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
मृतका की पहचान विंध्यवासिनी वार्ड निवासी 24 वर्षीय सोनल राव, पिता संतोष राव के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार सोनल बीते दो दिनों से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। युवती टोस्र्ट फैक्ट्री में काम करती थी।
फिलहाल यह जांच का विषय है कि सोनल ने आत्महत्या की है या किसी हादसे का शिकार हुई। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि आखिर वह नहर में कैसे गिरी और किन परिस्थितियों में 24 घंटे तक पानी में फंसी रही। मामले की जांच जारी है।

