धमतरी से बड़ी खबर..शराबी शिक्षक सस्पेंड. महिला कर्मियों से दुर्व्यवहार का आरोप
उत्तम साहू
📍 धमतरी। मगरलोड विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला कमारिनमुड़ा के हेडमास्टर भोजराम कंवर को शराब के नशे में स्कूल आने और महिला कर्मियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में डीईओ ने निलंबित कर दिया है।
🔹 शिकायत – सरपंच व शाला विकास समिति ने संकुल समन्वयक के माध्यम से दर्ज कराई।
🔹 आरोप – नशे में स्कूल पहुँचना, महिला कर्मियों से अनुचित व्यवहार।
🔹 कार्रवाई – डीईओ अभय जायसवाल ने BEO रिपोर्ट के आधार पर छग सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबन आदेश जारी किया।
🔹 निलंबन अवधि – मुख्यालय नगरी BEO कार्यालय तय, जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
🔹 पूर्व में भी विवाद – कार्यशैली के चलते स्थानांतरण किया जा चुका है।

