नगर पंचायत में बवाल..अध्यक्ष और पति पर सीएमओ से गाली-गलौज व मारपीट की कोशिश.. पुलिस ने किया केस दर्ज
बिलासपुर। नगर पंचायत मल्हार से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट और उनके पति धनेश्वर केंवट पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) मनीष सिंह ठाकुर से गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट की कोशिश करने का आरोप लगा है।
बुधवार दोपहर करीब 2 बजे यह घटना उस समय हुई जब सीएमओ अपने कार्यालय पहुंचे। शिकायत के अनुसार, अध्यक्ष और उनके पति ने पहले गेट पर रोककर कमीशन की मांग की, विरोध करने पर दोनों कार्यालय में घुस गए और हंगामा करने लगे। आरोप है कि अध्यक्ष ने सीएमओ पर हाथ उठाया जबकि उनके पति ने गाली-गलौज कर मारपीट की कोशिश की।
कार्यालय के कर्मचारियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट सीएमओ की ओर हाथ उठाते और उन्हें धमकाते हुए नजर आ रही हैं।
सीएमओ का आरोप है कि दंपत्ति लंबे समय से उनसे हर काम के लिए कमीशन की मांग करते थे और इंकार करने पर धमकी देते थे। पहले भी दोनों द्वारा दुर्व्यवहार की घटनाएँ हो चुकी हैं, जिन्हें पार्षदों और कर्मचारियों ने शांत कराया था। इस बार मामला गंभीर होते देख सीएमओ ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
घटना की जानकारी सीएमओ ने कलेक्टर संजय अग्रवाल को भी दी। गुरुवार को नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर को पूरे मामले से अवगत कराए। कलेक्टर ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मल्हार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट और उनके पति धनेश्वर केंवट के खिलाफ गाली-गलौज, धमकी देने, शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोनों से पूछताछ की जाएगी।

