ग्राम बोड़रा में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, डेढ़ घंटे तक चला हाई-वोल्टेज ड्रामा
घटनास्थल पर भारी भीड़ व अफरा-तफरी; ग्रामीणों ने बचाई युवक की जान
उत्तम साहू
धमतरी/ ग्राम बोडरा में कल सुबह सुलभ शौचालय के पास 25 वर्षीय जितेंद्र यादव ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाने की कोशिश की; गांववालों और सरपंच की सूझबूझ से डेढ़ घंटे बाद उसे बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया — हालत स्थिर, पुलिस जांच में जुटी।
अर्जुनी थाना क्षेत्र, ग्राम बोडरा के जितेंद्र यादव, उम्र 25 वर्ष।शुक्रवार सुबह पेड़ पर फंदा लगाकर करीब डेढ़ घंटे तक बैठे रहे; ग्रामीणों की सूचना पर सरपंच व अन्य मौके पर पहुंचे।
जैसे ही युवक फंदे से झूलने लगा, ग्रामीणों ने तेजी से हस्तक्षेप कर उसे पकड़कर फंदा काटा और नीचे उतारा।
ग्रामीणों ने तुरंत युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया; जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत को स्थिर बताया।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उसने आत्महत्या क्यों की — न परिवार को कोई सूचना थी और न ही युवक ने कोई खुलासा किया।
फिलहाल अर्जुनी थाना ने आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की बात कही है; युवक के होश में आने के बाद उससे पूछताछ कर कारण जाना जाएगा।

