जैन आचार्य श्री विजय राज जी म.सा.के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
110 लोगों ने किया रक्तदान, 8 दिवसीय विविध कार्यक्रमों की शुरुआत
उत्तम साहू
नगरी/ जैन आचार्य श्री विजय राज जी म.सा.के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जैन श्री संघ नगरी एवं शांत क्रांति संघ नगरी द्वारा 8 दिवसीय धार्मिक, सामाजिक एवं सेवा-सम्बंधी कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।
श्रृंखला के प्रथम दिवस पर शुक्रवार को ओसवाल भवन, नगरी में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में समाजजनों और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 110 रक्तदाताओं ने मानव सेवा का संदेश देते हुए रक्तदान किया। महिलाओं की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही।
शिविर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 4 बजे तक चला। आयोजन को सफल बनाने में अपना ब्लड सेंटर रायपुर की टीम का सहयोग सराहनीय रहा। वहीं, जैन श्री संघ एवं शांत क्रांति संघ नगरी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूरी व्यवस्था को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और सेवा कार्यक्रमों का आयोजन होगा। समस्त रक्तदाताओं को जैन श्री संघ एवं शांत क्रांति संघ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



