🛑 बड़ी खबर.. पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या
⚠️ वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खरसिया थाना क्षेत्र के ठूसकेला राजीव नगर में पति, पत्नी और उनके दो बच्चों की हत्या कर दी गई। चारों के शव घर की बाड़ी से बरामद हुए हैं।
👉 जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान बुधराम सिंग, उनकी पत्नी सहोद्रा, बेटी शिवांगी और बेटा अरविंद के रूप में हुई है।
👉 ग्रामीणों को घर की बाड़ी से तेज बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई थी।
👉 मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की तो चारों शव मिट्टी से दबे मिले।
👉 चारों लोग पिछले 4-5 दिनों से लापता थे।
👉 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
🔎 पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह मामला हत्या का है। पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। घर और आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।

