आरक्षक पर दुष्कर्म का आरोप, कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता ने दी आत्मदाह की चेतावनी
कवर्धा। जिले में पदस्थ एक आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) को लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर आरक्षक सतीश मिश्रा के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़िता ने बताया कि पुलिस विभाग अपने ही कर्मचारी को बचाने में जुटा हुआ है। इसी आक्रोश के चलते उसने आत्मदाह की चेतावनी दी है। युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी के लिए मजबूर होने की बात कह रही है।
आज पीड़िता न्याय की गुहार लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वह एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगी। इस मामले ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है।

