गणेशोत्सव समुदाय के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ावा देता है : बलजीत छाबड़ा
खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
उत्तम साहू
नगरी/ बाल उत्कर्ष समिति चुरियारा पारा नगरी द्वारा आयोजित गणेशोत्सव का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिहाव गीत, आदिवासी नृत्य, राजस्थानी गीत, करमा नृत्य, सुवा नृत्य, बारहमासी नृत्य और राऊत नाचा सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा तथा विशेष अतिथि वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद अंबिका ध्रुव, पूर्व एल्डरमेन नरेश छेदैहा, विशेष सहयोगी जहांगीर अली और रविंद्र ध्रुव थे। अतिथियों का बच्चों ने भावपूर्ण स्वागत किया।
अपने संबोधन में श्री छाबड़ा ने कहा कि गणेशोत्सव केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि समुदाय में एकता और सद्भाव का प्रतीक है। स्वतंत्रता संग्राम के समय इस उत्सव ने राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बच्चों के मंच संचालन और प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं।
समारोह में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। मंच व्यवस्था भारत टेंट नगरी, लाइट डेकोरेशन रविन्द्र ध्रुव तथा खिलाड़ियों के लिए स्मृति चिन्ह की व्यवस्था जहांगीर अली द्वारा की गई थी।
कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया छेदैहा ने किया। इस मौके पर प्राची छेदैहा, सोनम देवांगन, रानु यादव, भुमिका नेताम, प्रियंका छेदैहा, शशांक छेदैहा, उमाशंकर मरकाम, संयोगिता नेताम, झलक नेताम, मयंक देवांगन, डिम्पल यादव, आरुषि छेदैहा, खिलेश नेताम, वर्षा छेदैहा, पुष्पराज नेताम, यशवंत, रिंकू, दीक्षा नेताम, शारदा नेताम, रेणुका नेताम, योगानंद नेताम सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

