जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल ने किया जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा से सौजन्य भेंट
उत्तम साहू धमतरी, 08 सितम्बर 2025
धमतरी जिले में हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा से औपचारिक शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर दोनो के बीच जिले की शैक्षणिक स्थिति, भविष्य की कार्ययोजनाओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। श्री जायसवाल ने शिक्षा विभाग की प्राथमिकताओं और योजनाओं की जानकारी दी तथा सहयोग की अपेक्षा जताई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा ने श्री जायसवाल का स्वागत करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और जिला पंचायत की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
यह भेंट मुलाकात जिले में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

