मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह..जिले के शिक्षकों का हुआ सम्मान

0

 मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह..जिले के शिक्षकों का हुआ सम्मान

 शिक्षक पूरे वर्ष सम्मान के अधिकारी – सांसद चौधरी


उत्तम साहू 

धमतरी 05 सितंबर 2025/हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान के तहत जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय सामुदायिक भवन विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे किया गया। कार्यक्रम में सांसद महासमुंद संसदीय क्षेत्र श्रीमती रूप कुमारी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल शिक्षा देने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि बच्चों में संस्कार, ऊर्जा और कौशल का विकास करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प का उल्लेख करते हुए युवाओं को योग और खेलकूद गतिविधियों से जोड़ने पर जोर दिया।



    

बेहतर समाज निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका


महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा कि शिक्षक ही वह शक्ति हैं, जिन्होंने देश को बड़े पदों पर आसीन लोगों को तैयार किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में धमतरी जिले के शिक्षक फिर से शिक्षा क्षेत्र में नया इतिहास रचेंगे।

अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद ने गुरु की भूमिका को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया, वहीं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि धरती पर भगवान को भी शिक्षक की आवश्यकता पड़ी है, इसलिए शिक्षक का महत्व सर्वोपरि है।


 डिजिटल स्कूल और नई पहल की दिशा में प्रयास 



कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्कूलों को डिजिटलाइज करने का लक्ष्य रखा गया है। बच्चों के लिए स्पेस सेमिनार और इसरो भ्रमण की योजना भी बनाई जा रही है।


 12 शिक्षादूत, 3 ज्ञानदीप व 73 उत्कृष्ट शिक्षक सम्मानित 


मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत इस अवसर पर 12 शिक्षादूत पुरस्कार, 3 ज्ञानदीप पुरस्कार, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 8 प्रधान पाठक, 6 शिक्षा श्री पुरस्कार, 19 प्राचार्य एवं 73 उत्कृष्ट शिक्षकों को श्रीफल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरीश देवांगन ने किया तथा आभार प्रदर्शन डीएमसी धमतरी श्री देवेश सूर्यवंशी ने किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !