सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने मुस्लिम समाज को दी ईद की बधाई एवं शुभकामनाएँ
उत्तम साहू
सिहावा (धमतरी)। सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात कर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने नगरी में मुस्लिम समाज के भाइयों के साथ सेवइयां वितरण कर ईद की खुशियों में सहभागिता निभाई। इसके साथ ही पाइकभाठा में आयोजित ईद कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समाज के साथ मिलकर भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया।
विधायक मरकाम ने जनपद सदस्य हनीफ खान के निवास पर पहुँचकर उन्हें व उनके परिवार को ईद की मुबारकबाद दी और समाज के साथ सौहार्दपूर्ण संवाद किया
इस अवसर पर विधायक मरकाम ने मुस्लिम समाज को संबोधित करते हुए कहा कि –"ईद त्याग, बलिदान और भाईचारे का त्योहार है। यह हमें एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होकर समाज में सद्भाव और एकता को मजबूत करने का संदेश देता है। सिहावा की धरती पर सभी धर्म और समाज के लोग मिल-जुलकर रहते हैं, यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।"
ईद का महत्व ईद-उल-अजहा को ‘कुर्बानी का त्योहार’ भी कहा जाता है। यह त्याग और आस्था का प्रतीक पर्व है, जिसमें इंसानियत, भाईचारे और सहयोग की भावना को सर्वोपरि माना जाता है। समाज के लोग इस दिन नमाज़ अदा कर, जरूरतमंदों की मदद करते हैं और एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी साझा करते हैं।
सिहावा क्षेत्र में मुस्लिम समाज की गतिविधियाँ
सिहावा क्षेत्र में मुस्लिम समाज शिक्षा, सामाजिक कार्य और सांस्कृतिक गतिविधियों में निरंतर योगदान देता रहा है। समाज ने हमेशा भाईचारे, एकता और सहयोग की मिसाल कायम की है। ईद जैसे पर्व समाज के आपसी रिश्तों को और सुदृढ़ करते हैं तथा विभिन्न समुदायों को एक सूत्र में जोड़ते हैं।
विधायक मरकाम ने समाज को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या और आवश्यकता के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि आपसी सद्भाव और भाईचारे की इस परंपरा को आगे बढ़ाएँ।

