रायपुर-भखारा रोड पर दो झपटमारी की घटनाओं का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार

0

 

रायपुर-भखारा रोड पर दो झपटमारी की घटनाओं का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार

 थाना भखारा में अपराध क्रमांक 97/25 एवं 99/25 पर धारा 304(2), 3(5) BNS के तहत प्रकरण दर्ज



        उत्तम साहू दिनांक : 15 सितम्बर 2025

धमतरी। भखारा थाना क्षेत्र में हुई दो झपटमारी की घटनाओं का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो नग मोबाइल फोन जब्त किए** और दोनों के विरुद्ध धारा 304(2), 3(5) BNS के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्यवाही की है।  


घटनाओं का संक्षिप्त विवरण  

पहली घटना (03 सितम्बर 2025):

श्रीमती टिकेश्वरी गजेंद्र अपने पति के साथ स्कूटी से रायपुर से दल्लीराजहरा की ओर जा रही थीं। सिलीडीह-सिलतरा मोड़ के पास काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल फोन झपट लिया और फरार हो गए।  


दूसरी घटना (09 सितम्बर 2025):

श्री शाहिल हुसैन अपनी पत्नी के साथ कांकेर से रायपुर जा रहे थे। सेमरा मोड़ के पास पीछे बैठी उनकी पत्नी के हाथ से दो युवक पर्स झपटकर भाग निकले।  

दोनों घटनाओं पर थाना भखारा में क्रमशः अपराध क्रमांक 97/2025 एवं 99/2025 दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।  


 गिरफ्तारी और बरामदगी  

एसपी धमतरी के निर्देश पर थाना भखारा पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें ग्राम बोरिद, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग से गिरफ्तार किया।  


गिरफ्तार आरोपी:- नेतराम बंजारे, पिता धरम बंजारे, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम बोरिद, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग एवं एक विधि से संघर्षरत बालक

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने 03.09.2025 एवं 09.09.2025 को मोबाइल व पर्स छीनने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर दो नग मोबाइल फोन जब्त किए गए।  

दोनों घटनाओं में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल घटना के बाद थाना रनचिरई क्षेत्र में धारा 185 BNS (शराब सेवन कर वाहन चलाने) के अंतर्गत पहले से जब्त है। इसकी विधिवत जप्ती की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।  


 पुलिस की अपील  

धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें, कीमती वस्तुएँ सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना तत्काल निकटतम थाना या 100 / 112 डायल नंबर पर दें।  


धमतरी पुलिस – सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !