नगरी..जैन समाज के द्वारा आयोजित मेडिटेशन कैम्प में दिव्य अनुभूतियों की वर्षा, सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ
उत्तम साहू नगरी, 9 सितम्बर 2025
चातुर्मास के अवसर पर नगरी में विराजित आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. की पावन आज्ञा एवं महासती श्री वैभव श्री जी आदि ठाणा-3 की प्रेरणा से मेडिटेशन केम्प का आयोजन कृषि उपज मंडी परिसर में 8 सितम्बर से 15 सितम्बर तक किया जा रहा है।
आज केम्प का दूसरा दिन रहा, जिसमें लगभग 480 साधकों ने भाग लिया। सत्र की शुरुआत प्राणायाम से हुई, जिसके माध्यम से महासती श्री जी ने साधकों को गहन ध्यान में प्रवेश कराया।
आज का ध्यान सत्र विशेष रूप से स्वाधिष्ठान चक्र पर केंद्रित रहा। महासती श्रीजी ने बताया कि यह चक्र जल तत्व से जुड़ा होता है, और इसके असंतुलन से सर्दी, जुकाम, पेशाब संबंधी बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं। उन्होंने बताया कि नियमित ध्यान द्वारा इस चक्र को संतुलित कर रोगों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।
ध्यान सत्र में साधकों ने अद्भुत अनुभव किए..किसी ने कमर दर्द से राहत पाई, तो किसी ने शरीर में नई स्फूर्ति और चिंतन में शांति का अनुभव किया। कई साधकों ने आज्ञा चक्र पर प्रकाश बिंदु और दिव्य झलकें देखने की अनुभूति साझा की।
विशिष्ट उपस्थिति:
कल के दिन नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह छाबड़ा एवं नगर के अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।
आज के दिन विशेष रूप से अनुविभागीय अधिकारी सुश्री प्रीति दुर्गम सहित कई अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक, कृषक, पेंशनर एवं समाजसेवीजन उपस्थित रहे।
मेडिटेशन केम्प साधकों के लिए न केवल स्वास्थ्य व शांति, बल्कि आत्मिक जागृति का अमूल्य अवसर सिद्ध हो रहा है।

