पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
बीजापुर/ जिले में हुए चर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के घर पर आज बुलडोजर चलाया। चट्टान पारा इलाके में स्थित सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी पर अवैध निर्माण पाए जाने के बाद राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रही।
बताया जा रहा है कि सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने 14 कमरों वाले इस भवन में एक बैडमिंटन कोर्ट भी था। इसी प्रॉपर्टी की तलाशी के दौरान पुलिस को एक टैंक के ऊपर हाल ही में डाला गया कंक्रीट का कवर संदिग्ध लगा। जब उसे हटाया गया तो अंदर से पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बरामद हुआ।
गौरतलब है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 की शाम 7 बजे के बाद से लापता थे। परिजनों द्वारा 2 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद से पुलिस लगातार मुकेश की तलाश कर रही थी। उनका मोबाइल फोन बंद था, लेकिन उसकी अंतिम लोकेशन सुरेश चंद्राकर के घर के आसपास ही मिली थी। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज में मुकेश आखिरी बार टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आए थे।
पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी जांच के चलते मामले की परतें खुलीं और शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रशासन की आज की कार्रवाई को कानून के सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

