छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद साय कैबिनेट की पहली बैठक:

0

 

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद साय कैबिनेट की पहली बैठक: 

शहीद ASP आकाश गिरेपूंजे की पत्नी को DSP पद पर अनुकंपा नियुक्ति, 




रायपुर/ छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज मंगलवार 9 सितम्बर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में नई कैबिनेट की पहली बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें सुकमा में शहीद एएसपी आकाश राव गिरेपूंजे की पत्नी को डीएसपी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति, राज्य की सौर ऊर्जा नीति में संशोधन, सुश्री रीता शांडिल्य को लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने और पत्रकारों की पेंशन 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने का फैसला शामिल है।

शहीद आकाश गिरेपूंजे की पत्नी को DSP पद पर नियुक्ति

मंत्रिपरिषद ने सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 09 जून 2025 को बम विस्फोट की घटना में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे की शहादत और अदम्य वीरता को सम्मानित करते हुए उनकी पत्नी स्नेहा गिरेपूंजे को विशेष प्रकरण मानते हुए राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

      सौर ऊर्जा नीति में संशोधन

मंत्रिपरिषद की बैठक में पारंपरिक ऊर्जा स्रोत की निर्भरता को कम करने तथा गैर पारंपरिक स्रोत आधारित ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की सौर ऊर्जा नीति में आवश्यक संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।


नीति की अवधि – नई व्यवस्था के अनुसार यह संशोधित नीति अब 2030 तक लागू रहेगी, या फिर जब तक राज्य सरकार नई सौर ऊर्जा नीति जारी नहीं करती।

उद्योगों को मिलने वाले लाभ – सौर ऊर्जा परियोजनाओं को अब राज्य की औद्योगिक नीति के तहत प्राथमिकता उद्योग का दर्जा मिलेगा।

गौरतलब है कि इस नीति के तहत निवेशकों को कई तरह की रियायतें और प्रोत्साहन मिलेंगे, जैसे ब्याज अनुदान, पूंजी लागत पर अनुदान (सूक्ष्म उद्योगों को), जीएसटी प्रतिपूर्ति (लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को), बिजली शुल्क में छूट, स्टाम्प शुल्क में छूट, परियोजना रिपोर्ट तैयार करने पर अनुदान, भूमि उपयोग बदलने की फीस में छूट, भूमि बैंक से जमीन लेने पर शुल्क में रियायत मिलेगी, अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और तृतीय लिंग समुदाय के उद्यमियों को जमीन के प्रीमियम में छूट, दिव्यांगों को रोजगार देने पर अनुदान, मेगा और अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष पैकेज का प्रावधान किया गया है।

        रीता शांडिल्य बनीं लोक सेवा आयोग अध्यक्ष

मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वर्तमान में लोक सेवा आयोग की सदस्य एवं कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रीता शांडिल्य को लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है।

            पत्रकारों की पेंशन दोगुनी

मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि के तहत सेवानिवृत्त हो चुके मीडिया कर्मियों को दी जाने वाली सम्मान राशि 10 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसकी घोषणा वर्ष 2025-26 के बजट में की गई थी।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !