शीतला शक्ति पीठ सिहावा में आस्था के दीप जगमगाए
तेल-घी के 2330 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित, नवरात्रि महोत्सव का हुआ शुभारंभ
उत्तम साहू
नगरी। शारदीय क्वार नवरात्रि का शुभारंभ सोमवार से धूमधाम और श्रद्धा के साथ हो गया है। नवरात्रि के प्रथम दिवस पर शीतला शक्ति पीठ, सिहावा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मां शीतला के दरबार में आस्था और भक्ति के दीप प्रज्वलित करने वालों की भीड़ दिनभर लगी रही।
आस्था से जगमगाया मंदिर परिसर
इस वर्ष नवरात्रि में कुल 2330 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किए गए हैं, जिनमें घी के 235 तथा तेल के 2095 दीप शामिल हैं। शुभ मुहूर्त दोपहर 3 बजे से श्रद्धालुओं ने क्रमवार अपने-अपने दीप प्रज्वलित किए और मां शीतला से सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और मंगलकामना का आशीर्वाद मांगा।
आचार्य चंद्रहास दुबे ने घट स्थापना कर श्रद्धालुओं को विधि-विधान से संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि —
"नवरात्रि में आदिशक्ति की साधना से मनुष्य के जीवन में कल्याण, शक्ति और स्थिरता का संचार होता है।"
शक्ति पीठ का महत्व
शक्ति पीठ समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया कि मां शीतला स्वंयभू रूप में प्रकट हुई हैं, इसलिए यहां का धार्मिक महत्व विशेष है।
"माता हर भक्त के कष्टों का निवारण करती हैं और सिर पर पुष्प गिराकर आशीर्वाद देती हैं। इसी वजह से यहां प्रतिदिन दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।"
मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की सजावट और भक्तिमय वातावरण से पूरा क्षेत्र दिव्य आभा से आलोकित हो उठा है।
प्रसादी और सांस्कृतिक आयोजन
नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। तृतीय दिवस से लेकर अष्टमी तक प्रतिदिन भोजन प्रसादी का वितरण होगा। साथ ही, नवरात्रि के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें क्षेत्रीय कलाकारों के साथ-साथ आसपास गांवों की मंडलियां भी शामिल होंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक :
27 सितम्बर – जसगीत झांकी जय शंभू बालिका रामधुनी कांकेर
28 सितम्बर – जसगीत झांकी ग्राम घूटकेल
29 सितम्बर – जसगीत झांकी ग्राम भोथली, धमतरी
समिति और आयोजन में जुटे कार्यकर्ता
इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में समिति के प्रमुख संचालक कलम सिंह पवार, महासचिव नेम सिंह बिशेन, सह सचिव नरेंद्र नाग, नारद निषाद, बुधेस्वर साहू, कोषाध्यक्ष गेंदलाल यादव, तुकाराम साहू, पुजारी ज्ञानसागर पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, महिला मंडलियां और स्थानीय ग्रामीण सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
प्रथम दिवस मां शैलपुत्री की पूजा
नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजा कर अपने जीवन में स्थिरता, दृढ़ता और शक्ति की कामना की।

