मुख्यमंत्री के आगामी प्रवास को लेकर कलेक्टर की सख्त मॉनिटरिंग
23 सितंबर को मगरलोड के करेली बड़ी में होगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, सभी व्यवस्थाएँ समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश
उत्तम साहू
धमतरी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आगामी 23 सितंबर को मगरलोड के करेली बड़ी में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कलेक्टरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभागवार तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी तय करते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोमा श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी तथा एसडीएम श्री नभ कुमार कोशले को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रवास को सफल, सुव्यवस्थित और गरिमामय बनाने के लिए सभी विभाग गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें।
कलेक्टर के निर्देश
हेलीपैड निर्माण, मंच और पंडाल सज्जा समय पर पूर्ण हो।
विद्युत आपूर्ति, पेयजल, स्वच्छता, यातायात और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था हो।
सुरक्षा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग मंच बने।
बारिश की संभावना को देखते हुए वॉटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो।
योजनाओं के प्रदर्शन पर जोर
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रवास जिले की उपलब्धियों और योजनाओं को प्रदर्शित करने का अवसर है। सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं और समन्वयपूर्वक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि सभी तैयारियां तय समय-सीमा में पूर्ण हों और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव, एसडीएम कुरूद श्री नभ कुमार कोशले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

