मां शाकंभरी मंदिर मारागांव एवं सिहावा मंदिर में प्रज्ज्वलित होगी आस्था की ज्योत
उत्तम साहू
नगरी। सिहावा के शाकंभरी मंदिर परिसर में कोसरिया मरार पटेल समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक से पूर्व समाज के लोगों ने ईष्ट देवी मां शाकंभरी एवं भगवान श्रीरामचंद्र की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
बैठक में समाज द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आगामी क्वार नवरात्र पर्व पर सिहावा राज पटेल समाज द्वारा शाकंभरी मंदिर सिहावा एवं शाकंभरी मंदिर मारा गांव में मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी।
इसके साथ ही समाज के युवाओं के लिए प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 9 नवंबर 2025 को संबलपुर (लोहारा), जिला बालोद में आयोजित किया जाएगा। इसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों को अनिवार्य रूप से शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विवाह समारोह में डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा मृत्यु भोज में केवल सात्विक भोजन ही रखा जाएगा। सभी निर्णयों का कठोरता से पालन करने का संकल्प समाज ने लिया।
बैठक में संरक्षक अमरसिंह पटेल, सिहावा राज अध्यक्ष कन्हैयालाल कौशल, राजा साहब लतखोर पटेल, सचिव डिलेश्वर पटेल, कोषाध्यक्ष दिलीप पटेल, उपाध्यक्ष डामेश्वर पटेल, सहसचिव राकेश पटेल, विशेष सलाहकार कुंजलाल पटेल, सिहावा ग्रामीण अध्यक्ष हरचंद पटेल, मारा गांव अध्यक्ष बृजलाल पटेल, गोविंदपुर अध्यक्ष दिलीप पटेल, घठुला उपाध्यक्ष देवनारायण पटेल, फरसिया ग्रामीण अध्यक्ष शिवनाथ पटेल, न्याय समिति सदस्य लकेश पटेल, रामभरोस पटेल, सांकरा ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल, नगरी ग्रामीण अध्यक्ष अघनू राम पटेल व गणेश पटेल सहित महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी राजू पटेल ने बैठक की जानकारी दी।

